एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक जैतारण एवम् मानव सेवा संस्थान जैतारण के सयुक्त तत्वाधान

जैतारण
ललित कुमार जैन 9413080001
एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक जैतारण एवम् मानव सेवा संस्थान जैतारण के सयुक्त तत्वाधान में इन्टरनेशनल सेल्फ केयर डे पर किया पौधेरोपन ।
24 जुलाई उपकारागृह जैतारण परिसर में इंटरनेशनल सेल्फ केयर डे पर बुधवार एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक हेमंत पाराशर एवम् मानव सेवा संस्थान जैतारण के अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी,उपकारापाल ताराचंद शर्मा की अध्यक्षता में पौधेरोपण किया गया। शाखा प्रबंधक हेमंत पारासर ने कहा कि
आज के आधुनिक युग में भौतिकता,स्टेट्स, पूंजीवादी व्यवस्था से शारीरिक पीड़ा, मानसिक तनाव जीवन से प्रकृति जीवन की वास्तविकता जीवन की शान्ति छीन गई है। इसलिए प्रकृति के अनमोल पर्यावरण पवित्रता बनाए रखना अति आवश्यक है जिससे मानसिक स्वास्थ्य के मकसद से लोगों को खुद की देखभाल के प्रति जागरूक होना चाहिए। जिससे जीवन यात्रा का आनंद अद्भुत स्वास्थ्यवर्धक के साथ मिल सके।
इस भव्य पौधेरोपण कार्यक्रम में तारा चन्द् शर्मा उपकारापाल ‘ हेमन्त पारासर बैंक प्रबन्धक एस बी आई जैतारण कमल कुमार बैंक कर्मचारी, हिम्मत सिंह बैंक कर्मचारी,श्रवण चौहान फार्मासिस्ट,महावीर सिंह मुख्य पहरी, गैनाराम मुख्य पहरी,जमना देवी पहरी ,विक्रम पंवार सीनियर नर्सेज ऑफिसर, कमलेश चौधरी समाज सेवी, अशोक बम्ब समाज सेवी, शैलेंद्र प्रजापत समाज सेवी, प्रकाश सोलंकी मानव सेवा संस्थान जैतारण एवम् अन्य सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment