
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट*
जिला-बस्तर जगदलपुर
दिनाॅंक-24.07.2024
गोदाम से मोबाईल एवं फेन चोरी करने वाले आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली
साईनाथ रोडवेज धरमपुरा गोदाम से की गई मोबाईल कार्टुन चोरी
तीन आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियो से 14 नग मोबाईल कीमती-111986 रूपये एवं 06 नग फेन कीमती 11250 रूपये बरामद
आरोपी- 01. कुरूमुजू अनिल राव पिता कुरूमुजू सत्यनारायण राव उम्र 24 साल जाति सोनार साकिन बालाजी वार्ड केरला होटल के पास थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
2. राहुल सिंग पिता किशन सिंग उम्र 24 साल साकिन धरमपुरा रोड अनुपमा चैक थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर, जिला-बस्तर (छ0ग0)।
3. सौरभ चौधरी पिता विपिन चौधरी उम्र 22 साल साकिन धरमपुरा 01 सिंधी कालोनी थाना कोतवाली जगदलपुर जिला-बस्तर
पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। साईनाथ रोडवेज धरमपुरा एसबीआई के सामने जगदलपुर में गोदाम से चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी सुनील हिन्दुजा निवासी इंदिरा वार्ड मोतीतालाब पारा जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.04.2024 के 14ः00 बजे प्रार्थी अपने गोदाम से घर खाना खाने गया था। वापस खाना खाकर 15ः00 बजे गोदाम आया तो देखा एक मोबाईल का कार्टून गोदाम में नही था। एक कार्टून में 18 नग INFINIX कम्पनी का मोबाईल कीमती 143982 रूपये नहीं था। जिसे किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक संदेही को पकड़कर, पुछताछ करने पर अपना नाम कुरूमुजू अनिल राव निवासी बालाजी वार्ड जगदलपुर का रहने वाला और सांईनाथ रोडवेज धरमपुरा एसबीआई के सामने सुनील हिन्दुजा के गोदाम में 10 हजार की वेतन पर काम करता था जिससे जरूरत पुरी नही होने से गोदाम में चोरी करता था। करीब 4 माह पहले सांईनाथ रोडवेज से एक नग सिलिंग फेन के कार्टुन को चोरी किया गया था। जिसके बाद दिनांक 20.04.2024 को गोदाम से मालिक और सभी नौकर खाना खाने के लिये जाने के बाद गोदाम में रायपुर से आया हुआ ट्रक जिसमें से एक नग मोबाईल कार्टुन को चोरी किया और अपने दोस्त राहुल सिंग के एग्रीकल्चर मोबाईल दुकान में रखा था दुसरे दिन चोरी किया हुआ मोबाईल फोन 05 नग राहुल सिंह को और सौरभ को 06 नग मोबाईल फोन को दिया और 07 नग मोबाईल को मैं खुद रखा हॅू। जिसमें से एक नग मोबाईल को कहीं गुमा दिया हुं और 6 नग मोबाईल एवं 06 नग फेन को घर में रखा हुं बताने पर राहुल सिंग और सौरभ चौधरी को पता तलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सौरभ चौधरी ने बताया कि 06 नग मोबाईल में से 04 नग मोबाईल को अपने घर में रखना तथा 2 नग मोबाईल को किरंदुल में देना बताया, राहुल सिंग उर्फ दुर्गेश सिंग 04 नग मोबाईल को अपने पास में तथा एक नग मोबाईल को बेचना एवं अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियो के कब्जे से कुल 14 नग मोबाईल एवं 06 नग फेन को जप्त कर किया गया है। आरोपीयों के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – सुरेश जांगडे
उपनिरी – भुवनेश्वर चंद्रवंशी
सहा.उपनिरी. – दिनेष उसेण्डी, पुरूषोत्तम नायडू
आर. – युवराज ठाकुर, रवि सरदार, केशव चन्द्रा,आशिष ठाकुर, रीना अनंत।