मंदसौर जिले के कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि
मीडिया रिपोर्टर विनोद मीणा
मंदसौर जिले की कलेक्टर मोदी से आवान है ग्राम पंचायत उदपुरा. के ग्रामीणों की मांग है मंदसौर जिले के कलेक्टर महोदय से शासकीय की गोचर भूमि पर ग्रामीणों का अवैध कब्जा बहुत अधिक संख्या में कर रखा है इसलिए ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से आगरा है कि शासन की गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कारण अवैध कब्जा ऐसा सामाजिक तत्व के लोगों ने कर रखा है इसलिए समय ग्रामीणों की मांग है कि शासकीय जमीन पर लोगों ने जमीन को हकाई करके फसल हो रखी है और पशुओं को चारागाह के लिए जमीन जो की शासकीय है लोगों ने कम से कम करीब 400 500 भी के जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है की अतिका में मुक्त किए जाने का आग्रह है माननीय मुख्यमंत्री महोदय की जो आदेश अनुसार प्रमेय भी अतिक्रमण हटाया जाए ताकि पास में कोलवा पंचायत में गौशाला है तो गौशाला की गायों को चराने में सुविधा हो जाएगी