27 जनवरी से एस0आई0एस0 सुरक्षा जवान सुपरवाइजर की भर्ती जिला सहारनपुर मेंबर आयोजित किया गया है

प्रेश विज्ञाप्ति
SiS LTD

27 जनवरी से एस0आई0एस0 सुरक्षा जवान सुपरवाइजर की भर्ती जिला सहारनपुर मेंबर आयोजित किया गया है

11 विकास खण्डों के 11 विद्यालयों में सुरक्षा जवान सुरक्षा सुपरवाइजर की 02 दिवसीय भर्ती शिविर कैम्प आयोजित किया गया है

सहारनपुर । जिलाधिकारी महोदय के आदेश और जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी श्रीमती रेखा ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड के विद्यालय परिसर में एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान , सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी है। अतः शिविर का आयोजन इण्टर कालेजों में तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण के अनुसार निर्धारित कीें गई है जिसमें 27 जनवरी एवं 28 जनवरी नगर क्षेत्र के एस0बी0 बी0 ए0 इण्टर कालेज सहारनपुर, 29 जनवरी एवं 30 जनवरी बलियाखेडी ब्लॉक के इण्टर कालेज भलस्वा ईसापुर, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी पुवारॅका ब्लाक के सियाराम इण्टर कालेज गागलहेडी, 02 फरवरी एवं 03 फरवरी डी0सी0जैन इण्टर कालेज सरसावां,04 फरवरी एवं 05 फरवरी को हिंदू राष्ट्रीय इण्टर कालेज गंगोह, 06 फरवरी एवं 07 फरवरी को बी0एन0डी0 इण्टर कालेज जडौदा पाण्डा ,08 फरवरी एवं 09 फरवरी को रामपुर मनिहारान ब्लॉक के जनता इण्टर कालेज उमाहीकलां ,10 फरवरी एवं 11 फरवरी को एच0 ए0 वी0 इण्टर कालेज देवबंद ,12 फरवरी एवं 13 फरवरी को जनता इण्टर कालेज नागल,14 फरवरी एवं 15 फरवरी को पब्लिक इण्टर कालेज साढौली कदीम, और 16 फरवरी एवं 17 फरवरी को ए0एच0पी0 इण्टर कालेज छुटमलपुर में भर्ती शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया है कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती हो सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड सुरक्षा जवान पद के लिए जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 साल के बीच, वजन 55 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास /फेल और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। जहां सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं कम्प्यूटर का ज्ञान और लम्बाई 170 सेमी. उम्र 21 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित इण्टर कालेज में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें तिथिवार और जगह निर्धारित कर दिया गया है जो कि उपरोक्त है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 आनलाइन व पे फोन के माध्यम से जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के साथ-साथ वर्दी जिसमें-टी शर्ट, दो हाफ पैन्ट, कैप,बेल्ट,पीटी शूज, शोक्स, दो शर्ट, दो पैन्ट, टाई, डी0एम0एस0 शूज, लाइनयार्ड, विसिल और आई कार्ड आदि तथा रहना+खाना दिया जाएगा अभ्यार्थी को एडमिशन के दौरान 10500 रू का शुल्क आनलाइन पे करना होगा एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई,बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन,विधवा पेंशन, प्रमोशन,लोन की सुविधा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। या भर्ती अघिकारि 9592903771, कमांडेंट 7905086105 पर सम्पर्क कर सकते हैं

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment