रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले भगवान जगत के नाथ

खबर पवई से
संवाददाता , इंडियन टीवी न्यूज़, सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट
मोबाइल नंबर 9340 585 712
रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले भगवान जगत के नाथ
रामचरितमानस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बृजेश महाराज जी हुए शामिल
एंकर
जगत जननी मातेश्वरी मां कलेही की पावन पवित्र धार्मिक नगरी मे एवं जगत के पालनहार भगवान जगन्नाथ स्वामी की पावन पवित्र भूमि धरा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ पुरी की तर्ज में बड़े हर्षोल्लास धूमधाम भक्तिमय के वातावरण के साथ जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा महोत्सव पूजा अर्चना आरती विधि विधान के साथ विशाल आकर्षण शोभायात्रा अपार श्रद्धा भक्ति भाव जयघोष के नारो के बीच ढोल नगाड़े एवं मधुर धार्मिक डीजे धुन बैंडों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकल गई पूरे विधि विधान के साथ भगवान का पूजा अर्चना आरती के उपरांत राज शाही ठाट वाट परंपरा अनुसार पुलिस सशस्त्र जवानों द्वारा भगवान के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश करते हुए करते हुए उन्हें सलामी देते हुए ढोल नगाड़े आतिशबाजी गांजे बाजे डीजे की धार्मिक धुन पर थिरकते हुए ध्वजा लहराते हुए भव्य रथ यात्रा जगदीश स्वामी मंदिर परिसर प्रांगण से प्रारंभ की गई, रथ यात्रा के दौरान जब भगवान बलभद्र शक्ति स्वरूपा देवी सुभद्रा और दूल्हा बने भगवान जगदीश स्वामी की प्रतिमा को मंदिर के गर्भ गृह से निकलकर उन्हें शाही रथ पर आसीन विराजमान किया तो मौजूद श्रद्धालु भक्त जगत के नाथ पालनहार की झलक पाने उपस्थित प्रांगण में भक्त प्रेमी बड़े भाव विभोर हो उठे और पूरा परिसर प्रांगण भगवान जगन्नाथ स्वामी के जयघोष से गूंजायमान उठा भगवान की मनमोहक नयनाभिराम छवि की एक झलक पाने के लिए लालयित रहे एवं इसी दौरान श्रद्धालुओं भक्तों जन का सैलाब जगदीश स्वामी मंदिर परिसर प्रांगण में उमड़ पड़ा भक्तों में होड़ मच गई रथ यात्रा के समय एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए एवं थाना प्रभारी आयुष पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल शोभा यात्रा के आगे पीछे मुस्तैदी से तैनात रहा
वाइट,,पंडित बृजेश महाराज जी रामचरितमानस राष्ट्रीय प्रवक्ता
संवाददाता, इंडियन टीवी न्यूज़, सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट

Leave a Comment