थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए लगाए गए एमरजेंसी खूनदान कैंप में 150 लोगों ने किया रक्तदान

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए लगाए गए एमरजेंसी खूनदान कैंप में 150 लोगों ने किया रक्तदान

रक्त दान के लिए आगे आए सामाजिक धार्मिक संस्थान विजय पाहवा

पत्रकार /लकी कुमार

पटियाला 7 जूलाई पटियाला थैलेसीमिक चिल्ड्रन वलफेयर एसोसिशन द्वारा भीषण गर्मी के चलते ब्लड बैंक में आ रही कमी को दूर करने लिए थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए इमरजेंसी रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे 150 लोगो ने रक्तदान किया ।ब्लड बैंक राजिंद्रा अस्पताल में लगायेगे इस कैंप का उद्घाटन सरदार हरमिंदर सिंह खुराना सचिव पटियाला चैंबर ऑफ इंडस्ट्री और पटियाला इंडस्ट्रीएल एस्टेट ने किया ने किया और गेस्ट ऑफ ऑनर चमन हॉस्पिटल के डाक्टर मनदीप सिंह थे। एसो: के अध्यक्ष विजय पाहवा उप प्रधान राजीव अरोड़ा ने मुख्य मेहमानो का स्वागत किया और एसोसिशन की तरफ से किया जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी इस मौके पर सचिव तरलोक सिंह बताया कि हमारी एसो: के पास दो सौ पचास से ज्यादा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे है जिन्हे हर दस या पन्द्रह दिनो के बाद रक्त की ज़रूरत पड़ती है मुख्य अतिथि सरदार हरमिंदर सिंह खुराना ने एसो: की सराहना करते हुए कहा उनकी इंडस्ट्रियल एसो: की तरफ से 12 जुलाई दिन शुक्रवार को इंडस्ट्रीज एरिया के ऐ सी हाल विशाल रक्तदान शिविर पीड़ित बच्चों को के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जा रहा है उन्होनें सभी रक्तदानियों से अपील की ज्यादा से ज्यादा पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए आगे आए और रक्तदान करे ताकि बच्चो का जीवन बचाया जा सके । जिसमे कोई स्वस्थ व्यक्ति सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रक्त दान कर सकता है। अध्यक्ष विजय पाहवा ने मुख्य अतिथि की तारीफ करते हुए कहा उनकी इंडस्ट्रियल एसो द्वारा हर साल दो तीन बार इमरजेंसी कैंप लगाकर पीड़ित बच्चों की सहायता की जाती हैं उन्होने अपील की ज्यादा से ज्यादा पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करे। इस मौके पर सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर राजीव अरोड़ा ,डाक्टर मर्यादा रूपराय, सोनू अरोड़ा,वार्ड इंचार्ज मैडम सुनिता, गुरमीत कौर, जसप्रीत कौर, श्री मति शविंदर खुराना, कैशियर नरेश कुमार, सतीश कुमार इंचार्ज राजपुरा, शेंटी अरोड़ा, तरलोक सिंह हाजिर थे।

Leave a Comment