हरिद्वार से जल लेकर कावड़िये जाना शुरू हूए कावड़ यात्रा का हुआ शुभारम्भ

हरिद्वार से जल लेकर कावड़िये जाना शुरू हूए कावड़ यात्रा का हुआ शुभारम्भ – कावड़ियों का पहला जत्था पहुंचा गागलहेड़ी – हुआ स्वागत…
सहारनपुर : सावन माह से पहले ही दूर से आने वाले शिव भक्तों का आवागमन शुरू हो गया – कावड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से हर की पौड़ी से पवित्र गंगा जल लेकर भगवानपुर के रास्ते क़स्बा गागलहेड़ी पंहुचा -सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा आराधना की जाती है और मान्यता हैं इस माह में भगवान शिव की विशेष कृपा भक्तो पर बरसती है -इस बार भी हर साल की भाती कावड़ यात्रा का शुभारम्भ हो गया है – जबकि अभी सावन माह शुरू होने में कई दिन बाक़ी है -लेकिन दूर दराज को जाने वाले कावड़िये हरिद्वार से गंगा जल भर कर अपने गतंव्य की और निकले शुरू हो गए है!!ll
रिपोरी रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment