पत्रकार परिषद में मालू परिवार व दुकान पर बार बार हो रहे हमले से निजात दिलाने की लगाई गुहार:- अभिषेक मालू

Q*पत्रकार परिषद में मालू परिवार व दुकान पर बार बार हो रहे हमले से निजात दिलाने की लगाई गुहार:- अभिषेक मालू*

महाराष्ट्र(क्रिष्णाकुमार चंद्रपूर)
👉 महाराष्ट्र के बल्लारपुर शहर में कल रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बस्ती विभाग के गांधी चौक में तीन नकाब पोश दुकान में घुसकर मोतीलाल प्रभुलाल वस्त्र भंडार में पेट्रोल बम फेंककर आग लगाने की नाकाम कोशिश की है तथा हांथ में देशी कट्टा लेकर लहराते हुए दिखाए जाने की जानकारी आज शाम मालू वस्त्र भंडार के संचालक अभिषेक मालू ने आयोजित पत्रकार परिषद में दी है इस समय व्यापारी संगठन के इब्राहिम जवेरी, रामधन सोमानी, राजू मूंदड़ा, गोपाल खंडेलवाल, संजय पोतद्दार, सुरेश मालू, नारायणदास काबरा, सुनील मालू, जगदीश गहेरवार, सीताराम सोमानी, भाजपा के जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह राष्ट्रवादी कांग्रेस के राकेश सोमानी आदि व्यापारी प्रमुखता से उपस्थित रहे पुलिस प्रशासन से आरोपी सूरज गुप्ता, नीरज गुप्ता तथा उनके पूरे परिवार को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पत्रकार परिषद में अभिषेक मालू ने की है। व्यापारी मंडल ने इस घटना की निंदा करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा की मांग लिखित निवेदन में जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुम्मका से की है, इस घटना में दुकान के कर्मचारी कार्तिक सुरेंद्र साखरकर घायल हो हुआ उसे चाकू जैसे दिखाई देनेवाले किसी नुकीले वस्तु से मारा गया है जोकि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। जबकि पुलिस ने भी दावा किया है की सिर्फ पेट्रोल बम का उपयोग हुआ है किंतु गोली नहीं चली, कल दिनभर व्यापारी मंडल ने पूरे शहर की दुकानें बंद करवाई थी, व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात में गस्त बढ़ाने, पिछली घटना में कपड़े की इसी दुकान को जलाकर खाक करने के अपराध में दो वर्ष बाद भी पुलिस ने सूरज गुप्ता को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? यह सवाल आज भी पुलिस प्रशासन के समक्ष बना हुआ है, इस मामले में भी तुरंत सूरज गुप्ता तथा उसके परिवार को गिरफ्तार करने की अपील की है, जनता तथा व्यापारी की जान व माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है कृपया पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाए और दो वर्ष से पुलिस गिरफ्त से बाहर सूरज गुप्ता, मालू परिवार से केश वापस लेने के लिए दहशत बना रहा है पुनः दुकान जला सकता है अब क्या मालू परिवार में किसी सदस्य की हत्या होने के बाद ही सूरज गुप्ता को पुलिस गिरफ्तार करेंगी? हो सकता है पुलिस प्रशासन इसी दिन का इंतजार कर रही है आदि जानकारी पत्रकार परिषद में व्यापारियों तथा मालू परिवार ने दी है।

Leave a Comment