खबर गंगोह सहारनपुर से गंगोह थाना के अंतगर्त ग्राम सकरपुर लखनौती में संदिग्ध परिस्थितयों में पेड़ से लटके मिले शव से गांव में सनसनी फेल गई – मृतक की अभी पहचान नही हो पाई है-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर भेज दिया आगे की कार्यवाही में जुटी-वही ग्रामीणों का कहना है कि आज खेत मे खाद डालने गए तो पेड़ लटका मिले युवक के शव को देखकर ग्राम के प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी- शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है!!ll
रिपोर्ट: रमेश सैनी सहारनपुर