संकुल केंद्र गुमगरा कला एवं गुमगरा खुर्द में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हुआ संपन्न

संकुल केंद्र गुमगरा कला एवं गुमगरा खुर्द में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हुआ संपन्न

जिला ब्यूरो चीफ सूरज कुमार

संकुल केंद्र गुमगरा कला एवं गुमगरा खुर्द के अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संकुल गुमगरा कला में सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर एवं सरपंच लोकनाथ उर्रे ,रवि अग्रवाल ,दिनेश साहू, डीएमसी रवि तिवारी, BEO प्रदीप राय ,ABEO मनोज तिवारी, BRC दीपेश पांडे के गरिमामय में उपस्थिति में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ इस दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया, तथा मुख्य अतिथियों के द्वारा 9 प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं उन्हें पुस्तक तथा मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया, इस दौरान उपस्थित बच्चों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया वहीं आगे सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के द्वारा उपस्थित बच्चों एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग एवं शिक्षा स्तर में लगातार सुधार किए जाने हेतु सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है और शिक्षा स्तर में सुधार किए जाने के लिए निरंतर कार्य करना एवं बच्चों की उपस्थिति लगातार बनी रहे इसे ही शिक्षा स्तर में सुधार किया जा सकता है वहीं आगे संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जो प्रदेश सरकार के द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाए जाने का भी कार्य स्थानीय स्तर पर किया जाना चाहिए ,
इस दौरान कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्यामलाल महंत, संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता,ज्ञान प्रसाद यादव, रमेश साहू, गौरी शंकर यादव, गौरी साहू, एवं विभिन्न संकुल से आए संकुल समन्वयक सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Comment