कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया
उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज सुबह अंकपात मार्ग, गीता कॉलोनी एवं महाकाल, तोपखाना क्षेत्र में जाकर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने होम क्वारेंटाईन में रह रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य के हालचाल पूछे एवं हिदायत दी कि क्वारेंटाईन समयावधि को घर में रहकर ही बितायें। साथ ही उन्होंने यह पूछा कि कंट्रोल रूम से उनके पास फोन आ रहे हैं या नहीं तथा दवाई आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीजों एवं उनके परिजनों ने बताया कि उनके पास कंट्रोल रूम से नियमित फोन आते हैं एवं पर्याप्त दवाई एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। कलेक्टर ने पॉजीटिव मरीज के परिजनों को कहा है कि वे घर में ही रहें। ऐसा नहीं करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, इंसीडेंट कमांडर सुश्री पूर्णिमा सिंघी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ज़िला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट✍️
