
मात्र 72 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के आरोपी पुलिस शिकंजे में,,
आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग खंजर, चाकू एवं लाठी बरामद।।
राजगढ़ ब्यूरों चीफ़ रामबाबु चौहान
राजगढ़ के थाना कुरावर क्षेत्र में दिनांक 24 अप्रैल 2021 को एक शादी का आयोजन चल रहा था वहीं किसी बात को लेकर विवाद होने से कुछ व्यक्तियों ने एक राय एकजुट होकर धारदार हथियारों से लोगों को घायल कर दिया। फरियादी रतनलाल बंजारा निवासी बंजारा पूरा बडनगर थाना कुरावर जिला राजगढ़ ने इस संबंध में थाने पर सूचना दी कि शादी के दौरान ग्राम सुंडा श्यामपुर के राधेश्याम बंजारा, सागर बंजारा, छोटू बंजारा, मोहन बंजारा, गणेश बंजारा एवं राकेश उर्फ विधायक द्वारा खंजर, चाकू और लाठी से प्राणघातक हमला कर फरियादी के पुत्र विशाल पिता रतन लाल बंजारा, राधेश्याम पिता नवल सिंह बंजारा, बलराम उर्फ गीता लाल पिता नवल सिंह बंजारा एवं भूरी बाई पति राधेश्याम बंजारा पर हमला कर चोटें पहुंचाई। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अप. क्र. 148/2021 धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया एवं अपराध में विवेचना एवं प्राप्त साक्ष्य आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि का इजाफा भी किया गया। थाना कुरावर पुलिस द्वारा टीम बनाई जाकर तत्काल कार्रवाई की गई!
जिला पुलिस कप्तान द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्राप्त निर्देशों के फलस्वरूप अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एस0डी0ओ0(पी0) नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उप निरीक्षक रामनरेश राठौर, उप निरीक्षक बब्बन ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रदीप बैरागी, आरक्षक मुकेश मीणा, आरक्षक प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश यादव को शामिल कर थाने में एक टीम गठित कर आरोपियों के घरों पर दबिश दी गई दबिश दौरान आरोपी राधेश्याम बंजारा, गणेश राम बंजारा, मोहन बंजारा, अपचारी बालक सागर बंजारा, छोटू उर्फ पवन बंजारा ,राकेश उर्फ विधायक बंजारा सर्व निवासी ग्राम सुंडा थाना श्यामपुर जिला सीहोर को अभिरक्षा में लेकर घटना में उपयोग किए गए अलाजरर जैसे खंजर, चाकू एवं लाठी बरामद कर वयस्क आरोपी राधेश्याम, मोहन, गणेश राम को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं अवयस्क अपचारी बालक राकेश उर्फ विधायक, सागर, छोटू उर्फ पवन को अभिभावकों को नोटिस देकर रुखसत किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राम नरेश राठौर, उप निरीक्षक बब्बन ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रदीप बैरागी, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक मुकेश मीणा एवं आरक्षक प्रताप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।