
उत्तर प्रदेश :ब्यूटी पार्लर में सज रही थी दुल्हन, तभी मोबाइल पर आया दूल्हे का मैसेज और टूट गई शादी
ब्यूटी पार्लर में जयमाला से पहले तैयार हो रही दुल्हन के मोबाइल पर आए एक मैसेज ने सभी के होश उड़ा दिए. ये मैसेज था दूल्हा का, जिसमें लिखा था कि शादी कैंसिल हो गई है. अब वे बारात लेकर नहीं आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शादी से ऐन वक्त पहले वर पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया. दूल्हे ने दुल्हन के मोबाइल पर मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि शादी कैंसिल हो गई है. अब वे बारात लेकर नहीं आ रहे हैं. ये मैसेज पढ़कर दुल्हन के होश उड़ गए. लड़की के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र के कंगागंज कॉलोनी की रहने वाली पुष्प लता की शादी महाराजपुर थाना क्षेत्र के गांव करौली निवासी क्रांति सिंह के साथ तय हुई थी. 28 अप्रैल को बारात आनी थी. लड़की के घर में बारात के स्वागत की तैयारी की जा रही थी. वहीं दुल्हन बनने जा रही पुष्प लता अपनी सहेलियों के साथ ब्यूटी पार्लर तैयार होने के लिए गई थी.
संवादाता मोहम्मद जावेद