नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
एनजीओ के रिकवरी एजेंट से ₹70000 की छिनतई , पुलिस जांच मे जुटी
हजारीबाग बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापोखुर्द गांव स्थित शांतिनिकेतन स्कूल के निकट दिनदहाड़े एनजीओ के रिकवरी एजेंट से ₹70000 छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी बड़कागांव के रिकवरी एजेंट ग्राम हिसरी, थाना बरियातू जिला लातेहार निवासी उमेश प्रजापति के बयान पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 185/ 24, धारा 304( 2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू की गई है। दर्ज मामले में रिकवरी एजेंट ने बताया कि 8 जुलाई 2024 को 2:10 बजे शांति निकेतन स्कूल के पास अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आए और मेरा बैग को छीन कर ले गए । उसे बैग में वसूली की गई लगभग ₹70000 था। कांड के अनुसंधान कर्ता एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर कई जगहों पर छापामारी की गई। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगी है। आगे संघन अनुसंधान जारी है।