*उत्तर प्रदेश से महत्वपूर्ण खबर*
*घंटों नहीं बैठना पड़ेगा अब डीएम, एसपी और SSP ऑफिस में!*
*योगी सरकार ने लागू करने जा रही यह नई व्यवस्था-*
उत्तर प्रदेश के *सभी जिला मुख्यालयों* में डीएम और एसपी और एसएसपी *जैसे अधिकारियों* से *मिलने* के लिए *अब ऑनलाइन अप्वाईमेंट सुविधा* की शुरुआत होगी.
इससे *आम आदमी* को मुकदमेबाजी और *आपसी विवादों* में *अफसरों* से मिलने का *समय पहले ही मिल जाएगा*
कमिश्नर सहित *कई बड़े विभागों में लागू होगा यह नियम*
*मुख्यमंत्री* योगी आदित्यनाथ *के निर्देश* पर *ई-स्मार्ट योजना पूरे राज्य* के *सभी जिला मुख्यालयों* में *लागू होने वाला है।*
इस *नई व्यवस्था* में रोजाना आ रहे *सीधे मिलने* की व्यवस्था में कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा.
अधिकारी के टेबल पर कंप्यूटर होगा, जिससे वह मिलने आए शख्स की समस्या उसके सामने ही खोलकर देख लेगा। रमेश सैनी सहारनपुर