आरोन जनपद की ग्राम पंचायत खिरिया दांगी भ्रष्टाचार की शिकार इंजीनियर की जादूगरी

आरोन जनपद की ग्राम पंचायत खिरिया दांगी भ्रष्टाचार की शिकार इंजीनियर की जादूगरी

(= जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट =)

जनपद पंचायत आरोन की एक ओर ग्राम पंचायत खिरिया दांगी में हुआ भ्रष्टाचार उजागर लाखो रुपए से बनने वाला स्टाफ डेम को घटिया तरीके से बना कर लाखो का किया भ्रष्टाचार सरपंच सचिव सहायक सचिव इंजीनियर की मिली भगत से किया गया घटिया निर्माण ,
==========================
जनपद पंचायत आरोन में आने वाली कई ग्राम पंचायत बनी चर्चा का विषय
==========================

पंचायतों में विकाश कार्य के नाम पर की जा रही है लीपा पोती सरपंच सचिव सहायक सचिव इंजीनियर सभी मिलकर कर रहे है खेला आपको बता दें कि रामपुर के बाद ये दूसरी ग्राम पंचायत हे जिसमे लाखो रुपए की लागत से बना स्टाफ डेम की दीवार में बड़े बड़े पत्थर भरकर निर्माण कार्य किया गया है मनरेगा और रोजगार गारंटी ये दोनो योजना सरकार द्धारा चलाई गई है जिसमे मजदूर को अपने घर को छोड़कर कही और न जाना पड़े लेकिन सरकार की योजनाओ को पलीता लगाते हैं सरपंच सचिव इनको कार्यवाही का भी खोफ नही क्युकी नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की जेब हे गर्म इन पर कार्यवाही का तो सवाल ही पैदा नही होता
==========================
इंजीनियर को फोन उठाने की नही है फुरसत
==========================
जनपद में पदस्य इंजीनियर साहब को नही है किसी का डर जब साहब को फोन लगाया तो साहब फोन तक रिसीव नही करते
==========================
बही दूसरी ओर जनपद सीईओ भी ना जाने किस मूड मे रहती है
==========================
पत्रकारों द्वार जब पंचायत में जाकर डेम को देखा गया तो वह गुणवत्ता हीन कार्य समझ आया तो जनपद सीईओ मोनिका मैडम को फोन लगाया गया लेकिन मैडम ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा खबर प्रकाशित होने के बाद शायद मैडम नींद से जाग जाए अगले अंक में और होना सच उजागर।

Leave a Comment