
“एक पेड़ मां के नाम”भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को बांटे गए निशुल्क पौधे,
तारिक अहमद
पूरे देश में 5 जून को पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरआत की गई,जिस अभियान के तहत अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा पेड़ पूरे देश में लोगों के द्वारा लगाए जा चुके है।इस अभियान में एक करोड़ चालीस लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इसी कड़ी में आज बहराइच भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को निशुल्क आम,नीम,नींबू तथा और भी कई तरह के पौधे वितरित किए गए।जिला उपाध्यक्ष राहुल राय ने बताया की “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आज भाजपा कार्यालय में सभी को निशुल्क पौधे वितरित किए गए है जिससे इस अभियान को और तेज़ी मिले उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रत्येक देशवासी से एक पेड़ मां के नाम लगाने की मार्मिक अपील की थी, आज देश में एक करोड़ से भी ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके है और कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनमानस को हम लोग निशुल्क पेड़ दे कर इस अभियान को और सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रहें हैं ,इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।