थाना कोतवाली देहात प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई

*👉सहारनपुर समाचार,,,,*

*🔷थाना कोतवाली देहात,थाना बिहारीगढ़, कोतवाली नगर,थाना गंगौह एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*

*🔷थाना कोतवाली देहात प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,गौकशी के मामले मे वांछित बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,एक वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*

*🔷थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस ने पकड़ा,युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला वहशी दरिंदा, पोक्सो एक्ट में भी हुई कार्रवाई*

*🔷कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार की जिलाबदर बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,गैर इरादत्न हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त*

*🔷थाना देवबंद के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार एवम अजयपाल सिंह नागर ने पकड़ा कीटनाशक दवाई चोर,चोरी की दवाई की 3 शीशी बरामद*

*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी*

*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना कोतवाली देहात प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक गौकश राशिद पुत्र महमूद निवासी ग्राम पिकी को मढ़ तिराहे के पास से उस समय पकड़ा,जब यह गौ-हत्या का शातिर अपराधी पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव दौड पड़ा,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।इस बदमाश के अपराधिक इतिहास के बारे में यदी आप जानेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।अपराधिक इतिहास इतना बड़ा।इसके अलावा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुबोध कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सोनू उर्फ अश्वनी पुत्र जनार्दन को भी किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह शातिर वारंटी पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।और यही नहीं *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घर में घुसकर एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदे नवीन पुत्र सुशील निवासी ग्राम बादशाहपुर को बुग्गावाला तिराहे से किया गिरफतार।बता दें,कि इस अभियुक्त ने एक घर में घुसकर लड़की के कपड़े फाडते हुए उसके साथ बलात्कार किया था।जिसे पुलिस ने पकड़ लिया,जिस पर पोक्सो एक्ट में भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार* ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 29 अप्रैल 2024 को जिला बदर किए बदमाश अफजल पुत्र रहीश निवासी किला नवाबगंज को बागेश्वर मंदिर गेट बेहट रोड से उस समय गिरफ्तार किया,जब यह जिलाबदर बदमाश चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही कम्पनी बाग से बागेश्वर मंदिर की और भागने लगा, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसकी मंदिर के बाहर घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजकुमार गौतम ने एक वांछित अभियुक्त सुशील उर्फ नीटू पुत्र करनपाल निवासी ग्राम सहजवी थाना रामपुर मनिहारान को गैर इरादत्न हत्या के मामले में किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार एवम अजयपाल सिंह नागर* ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से कीटनाशक दवाई की दुकान से चोरी करने वाले एक शातिर चोर सचिन पुत्र दासा निवासी ग्राम रणचूरा को चोरी की तीन शीशी दवाई के साथ किया गिरफतार।

*✍️ रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment