
सहारनपुर के सब नेताओं के एक जूटता
चुनाव में अलग अलग लड़ना अलग बात है आपसी सौहार्द अलग चीज है और लोग गांव की प्रधानी में कुछ लोग जीवन भर की दुश्मनी कर लेते है यह एक चुनाव मात्र होता है यह तस्वीर इस बात का प्रमाण है और समाज को मैसेज है इन वरिष्ठ नेताओं का कि प्यार ही जीतता है चुनाव की हार जीत इस जीत के आगे कुछ नहीं एक शादी समारोह में सहारनपुर के सब बड़े नेता डा धर्म सिंह सैनी कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भाजपा विधायक कीरत सिंह पूर्व एमपी बीजेपी राघव लखन पाल पूर्व विधायक नरेश सैनी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सब एक साथ मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़