
*👉सहारनपुर खबर,,,,*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की तमंचाधारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*🔷किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अभियुक्त नईम,जिसे पहले ही दबोच लिया गया*
*🔷इस बदमाश के पकड़े जाने से,एक चिलकाना ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रो में भी अपराधिक घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी*
*सहारनपुर*/
एक के बाद एक कुख्यात अपराधियों पर अपना जबरदस्त शिकंजा कसने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने आज किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया यह तमंचाधारी बदमाश।आपको बता दें,कि *थानाध्यक्ष कपिल देव* के दिशा निर्देशों के चलते उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह व कांस्टेबल अरूण राणा के साथ हाफिज जी का बाग स्थित चकबीबीपुर तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे,पेंट की बेल्ट में देशी तमंचा व कारतूस लेकर घूम रहा बदमाश नईम पुत्र मतलूब निवासी ग्राम चकबीबीपुर ने जैसे ही पुलिस टीम को चैकिंग करते देखा,तो वह उल्टे पांव दौड़ पड़ा लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसे कुछ ही दूरी पकड़ लिया,जिसकी तलाशी लेने पर इस बदमाश के पास मोके से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया।आपको बता दें,कि यदी यह बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता,तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम जरूर दें देता रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर