Follow Us

गुना 26 जुलाई को अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत गुना जिला इकाई द्वारा कारगिल

गुना 26 जुलाई को अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत गुना जिला इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गुना में किया।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राजीव उपाध्याय शासकीय अधिवक्ता ग्वालियर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद गुना इकाई के कार्य कार्य अध्यक्ष निलेश सक्सेना द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश व्यास ने अतिथियों का परिचय कराया परिचय उपरांत कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।

मुख्य वक्ता श्री उपाध्याय ने बताया कि कारगिल के युद्ध में हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था कारगिल का युद्ध 18000 फीट ऊंची चोटी पर बैठे हुए दुश्मनों से माइनस 10 डिग्री में युद्ध लड़ा गया था।
कारगिल का युद्ध दो माह तक चला और अंततः 26 जुलाई 1999 हमारे जवानों ने कारगिल के युद्ध को जीतकर विजय की पताका पहरी थी।

कार्यक्रम के उपरांत परिषद के मंत्री अतुल जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया परिषद के सदस्यों में शैलेंद्र यादव, आलोक शर्मा, विशाल शर्मा ,अनीता पंत ,ज्योति कुशवाह , मेघा रावत , संध्या श्रीवास्तव रहे।

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment