गुलवारा नगर वन में मिश्रित प्रजाति के ढाई हजार पौधों का किया गया रोपण

वृहद पौधारोपण का विहंगम दृश्य:-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुलवारा नगर वन में मिश्रित प्रजाति के ढाई हजार पौधों का किया गया रोपण
कटनी।। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुलवारा नगर वन में हुए वृहद पौधारोपण का विहंगम दृश्य। यहां मिश्रित प्रजाति के ढाई हजार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, कलेक्टर अवि प्रसाद, DFO गौरव शर्मा, जिला योजना समिति सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत सहित स्कूलों के छात्र और शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं।।

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment