रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
बडेर पंचायत में पानी व रोड़ की समस्या केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अवगत कराया पूर्व सरपंच सगनीराम कोली ने।
अलवर। अलवर शहर में बनने वाले बायोलॉजिकल पार्क और विकसित होने वाले “मातृ वन” के स्थानों का केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी ने मुआयना किया। आज अलवर ग्रामीण के सभी लोगों की शिकायत जनसुनवाई की, जिसमें मालाखेड़ा तहसील के बड़ेर पंचायत से विष्णु कुमार सरपंच, पूर्व सरपंच शगनी रामकोली, शक्ति प्रभारी रामावतार जांगिड़, बड़ेर बूथ अध्यक्ष आशीष सिंह नरूका, मंगतूराम कोली, बजरंग यादव एवं अनेकों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ पानी की समस्या व रोड की समस्या मंत्री जी को अवगत कराया मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्दी बडेर पंचायत में सभी कार्य समय पर कर दिया जाएंगे उन्होंने तुरंत प्रशासन को आदेश दे दिया है