
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
नगर निगम , पी डब्लु डी आदि के लापरवाही के कारण हजारीबाग भयंकर हादसा का शिकार होते होते बचा
केन्द्रीय अध्यक्ष, नागेश्वर मेहता , खतियानी परिवार ।
हजारीबाग: ध्यातव्य है कि 13/7/24 के अप्राहन एक बजे के आसपास प्रधान डाकघर जुलु पार्क हजारीबाग के समीप पुलिस मेस परिसर अंतर्गत जर्जर विसाल बरगद का पेड रोड पर अचानक गिरा जिसमें काले रंग का कार JH01 FL7737 चपेट में आ गया । गनीमत रहा कि उस कार में चार पांच लोग सवार थे लेकिन चन्द दो तीन मिनट पूर्व सड़क किनारे गाडी पार्क कर अन्दर प्रवेश कर चुके थे । दूसरी बात वर्षा हो रही थी परिणामस्वरूप लोगों का आवागमन नहीं हो रहा था । बगल में किड्स प्ले स्कूल भी है जिसका छुट्टी का समय भी था । स्कूल खुलने और छुट्टी समय सैंकडों बच्चे , पैरेंट और गाडियों का जमावडा रहता है । वहीं जिला चौक में पेड गिरा । रोड के किनारे दोनो तरफ फूटपाथ पर कई दुकानों के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड से लेकर पेलावल तक सड़क काफी व्यस्त रहता है ।
चिन्ताजनक है कि लगभग एक बजे अप्राहन पेड गिरा और संबंधित विभाग को जानकारी मिलने के बावजूद भी संध्या पांच – छ: बजे तक प्रधान डाकघर के समीप किसी विभाग का पदाधिकारीगण घटना स्थल पर देखने तक नहीं पहुंचे जिससे राहगीरों को वाहन के साथ क्या पैदल भी आने जाने में परेशानी हो रही थी। वहीं जिला चौक में सब्जी , फल , मछली आदि छोड़कर पानी से बचने के लिए अन्यत्र खड़े थे । उसी समय जिला परिषद गेट पास का विशाल पेड अचानक गिरा जो बिजली के तार और खंभों के साथ साथ दो पहिया वाहन को चपेट में ले लिया । खैरियत था कि बिजली कडक की आवाज सुन बिजली विभाग ने करंट डिस्कनेक्ट कर दिया था । आस पास के लोग अफरातफरी में भाग कर जान बचाया । यदि बिजली तार में करंट रहता तो असंख्य लोग हताहत होते । हादसा होने पर शासन प्रशासन का नींद खुलता है और अपना पल्ला झाड़ने के लिए जांच कमिटि गठित कर दी जाती है जो धीरे धीरे ठंढे बक्से मे फ्रीजिंग के लिए डाल दिया जाता है ।
विगत कयी वर्षों से सड़क किनारे के बृद्ध जर्जर पेड आंधी बरसात में गिरते आए हैं जिसमें जान माल का हानी होते रहा है। फिर भी संबंधित विभाग अनदेखी करते आ रहा है । चाहे नगर निगम हो , पी डब्लू डी हो , वन विभाग हो, पर्यावरण विभाग हो या जिला प्रशासन हो ,चाहे विधायक सांसद हो । सभी का जबावदेही और दायित्व बनता है कि सड़क किनारे जो भी बृद्ध पेड है और जिनकी स्थिति जर्जर हो चुकी है उसे चिन्हित कर कटवा देना चाहिए ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके । प्राकृतिक आपदा आती जाती रहती है परंतु यह विभागीय लापरवाही का परिणाम है क्योंकि आज जो पेड गिरे हैं वह आंधी-तूफान से नही गिरा है। बहुत जगह दिखाई पडता है कि बिजली खंभा या तार लटक रहा है ।इसे भी समय रहते दुरूस्त किया जाए।
खतियानी परिवार शासन प्रशासन, नगर-निगम का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए सविनय आग्रह करती है कि पन्द्रह दिनो के अन्दर सड़क किनारे जो भी पेड खतरे का निशान बना हुआ है उसे अविलंब विधिवत हटाने का काम करे । अन्यथा जान माल के खतरे से बचाने के लिए चरणबद्ध संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर मजबूरन सड़क पर उतरेगी।
चिन्तक,खतियानी परिवार :- नागेश्वर मेहता ,केन्द्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा