
बहसूमा मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
किसानों को अन्य किसानोंसे कम मुआवजा मिलने पर 18 महीने से चल रहे धरना प्रदर्शन में कोई निर्णय नहीं निकला। जिसके चलते किसान एकत्र होकर एनएच 119 हाईवे पर लगातार बैठे रहे थे। जिस पर जिलाधिकारी के आश्वासन पर धारना को समाप्त कर दिया था। उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में जाकर मिला था। जिस पर उन्हें आश्वासन मिला था। लेकिन एक माह होने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला। जिस पर शुक्रवार को किसान धरना पर बैठ गये। जिसमें एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ जिलाधिकारी डाक्टर विजय कुमार सिंह से मिले। जिस पर जिलाधिकारी डाक्टर विजय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही किसानों को अन्य किसानों के बराबर मुआवजा दिलायेंगे। किसान नेता कपिल चहल, पूर्व डायरेक्टर कैप्टन सुभाष आदि ने बताया कि बहसुमा थाना क्षेत्र के गांव मोडकला, मोडखुर्द, राजपुर, हंसापुर, मोहम्मदपुर सकिश्त आदि के किसानों को अन्य किसानों से कम मुआवजा दिया गया है। जिसमें लगातार 18 माह हो चुके हैं। लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा तो अपने खेतों पर एनएच हाईवे वालों को कम नहीं करने दिया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा। तब तक उनके खेतों पर काम नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से कपिल चहल, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल, सुभाष कैप्टन, नरेंद्र सिंह चाहल, प्रवेश जेनर, कपिल अहलावत, सुरेंद्र सिंह राणा, दिनेश कुमार देशवाल, शोकिंद्र, जोगेंद्र सिंह, सुनीत कुमार, राहुल देशवाल, मनीष, योगेंदर, हरेंद्र चहल, पप्पू जैनर, मूलचंद सैनी, राजीव जैनर, मुखिया, राजकुमार, बबलू, दिनेश कुमार, मारुत देशवाल, श्रवण कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।