लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम नगर परिषद के तत्वाधान में हुआ आयोजित
पौधे जब तक बट वृक्ष न बन जाए तब तक उनका संरक्षण जरूरी- हरीशंकर खटीक
टीकमगढ़/जतारा टीकमगढ़ जिले की जतारा नगर परिषद द्वारा पर्यावरण को लेकर काफी सक्रियता दिखाई जा रही है। जतारा नगर के बाईपास पर स्थित कचरा संग्रह प्लांट में वृक्षारोपण किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जतारा विधायक हरिशंकर खटीक व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष किशन पटेरिया रहे
।
नगर परिषद अध्यक्ष रामजी नायक ने बताया इस बार वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने बताया की पेड़ पौधे ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत होते हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है। कई घरेलू और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए वनों को खत्म किया जा रहा है।हम सबको आगे आकर ज्यादा से ज्यादा से वृक्षारोपण करना चाहिए।
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने बताया वृक्षारोपण का उद्देश्य सिर्फ वृक्षों को लगाना ही नही अपितु उन वृक्षों की देखरेख ओर संरक्षण भी जरूरी है। जब तक वह पेड़ बट वृक्ष न बन जाए तब तक उनका संरक्षण किया जाए ।सरकार प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये वृक्षारोपण पर खर्च करती है लेकिन देखरेख के अभाव में वो योजना फलीभूत नही हो पाती है। उन्होंने बताया भले ही दस की जगह एक पेड़ लगाओ लेकिन उस पौधे की समुचित देखरेख हो । उन्होंने बताया एक वृक्ष को दस पुत्रों के समान बताया गया है। यानि जितना पुण्य दस पुत्रों को उत्पन्न करने पर होता है उतना ही पुण्य एक वृक्ष लगाने पर होता है।
इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष किशन पटेरिया नपा उपाध्यक्ष रिंकू पठान वरिष्ट नेता महेश चौबे ,शिवा साहू , , ठेकेदार आकाश अग्रवाल , संतोष पार्षद ,सहित नगर पालिका के पार्षद व कर्मचारी उपस्थित रहे।