
हजारीबाग संवाददाता
दरिया जीप चौक पर मोहर्रम को लेकर शांति समिति का बैठा
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के दरिया जेपी चौक पर मोहर्रम के शुभ अवसर पर।शांति समिति की बैठक हुई इस बैठक की अध्यक्षता सदर मनीरूद्दीन अंसारी द्वारा किया गया और संचालन मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता द्वारा किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार जी उपस्थित हुए सर्वप्रथम दोनों समुदाय के लोगों ने थाना प्रभारी को पगड़ी बांधकर स्वागत किया और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र के समाजसेवीगण पंचायत प्रतिनिधि गण सभी लोगों को पगड़ी बांधकर स्वागत करने का काम किया समाज के सभी लोगों ने क्षेत्र के समस्याओं को बारी-बारी से रखने का काम किया जेडीयू बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी अर्जुन कुमार मेहता ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि दरिया जेपी चौक में शांति समिति की बैठक दोनों समुदाय के बीच अपनी भाईचारा सादगी का परिचय देते हुए क्षेत्र में अभी तक चाहे।हिंदू का त्यौहार हो या मुस्लिम का त्यौहार हो दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे को साथ देकर शांतिपूर्वक मनाते आ रहे हैं मुख्य रूप से क्षेत्र की युवा पीढ़ी ड्रगस।की दुनिया में अनेकों तरह के नशाखोरी में बर्बाद हो रहे हैं संपूर्ण समाज के लोगों को जाति धर्म से उठकर नशाखोरों के खिलाफ गोल बंद होकर प्रशासन को सहयोग देकर जागरूकता अभियान चलाकर सभी लोगों का दायित्व बनता है युवा पीढ़ी को रोकने का काम किया जाए थाना प्रभारी ने संपूर्ण समाजसेवी गन की बात सुनकर दोनों समुदाय के लोगों को उन्होंने बधाई दिया की क्षेत्र में मुझे बुलाकर जो मान सम्मान दिया है मैं जीवन भर आभारी रहूंगा और जो भी समस्याएं नशाखोरी का है आप लोग का सहयोग रहा तो मैं टीम गठित करके युवा पीढ़ी को समझा बुझा कर मैं काम करूंगा और अगर नहीं सुधरे तो मैं संपूर्ण अभिभावक गण।को मैं जब कड़ाई से पेश होंगे तो पैरवी। मैं किसी का नहीं सुनूंगा सभी लोगों ने बड़ा बाबू को साथ देने का वादा किया इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद सदस्य रेणु देवी दरिया मुखिया प्रतिनिधि कुशल चंद मेहता पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता पूर्व मुखिया बसंत मेहता पूर्व मुखिया अशोक यादव पूर्व मुखिया झमन रजक समाजसेवी बीरबल मेहता मनोज मेहता सेवानिवृत शिक्षक जगदीश मेहता बंसी प्रसाद मेहता भाजपा मंडल अध्यक्ष जय नंदन मेहता मनोज मेहता सौरभ कुमार
सफीक अंसारी कमरुद्दीन अंसारी लियाकत मियां कलाम अंसारी इजहार अंसारी शकूर मियां