राम बजरंग दल द्वारा मीटिंग में सनातन हिंदू धर्म के प्रति जागृत रहना

श्री राम बजरंग दल द्वारा मीटिंग में सनातन हिंदू धर्म के प्रति जागृत रहना, भारत देश की आर्य नारी को शास्र और शस्र दोनो का ज्ञान देना और जागृति लाना सनातन हिंदू धर्म के के मठ मंदिरो की सुरक्षा करना और गौ माता की सेवा करना एवं गौ माता की रक्षा करना चाहिए और गरीब पछात वर्ग के बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और हो सके उतनी बच्चों को मदद करना गौ माता की गौ चर भूमि पर किसी ने गैर कायदे कब्जा किया हुआ है उसी सूचना सरकार को देकर सरकार द्वारा गौ चर भूमि खाली करवाना, एवं रोड रास्ते पर बिन वारसी गौ वंश एवं नंदी महाराज फिर रहे हैं उनके लिए गौचर भूमि में सरकार के पास से गौ शाला के लिए भूमि मांगना और उन पर बिनवारसी गौ वंश के लिए गौ शाला बनाने की ईस विषय में चर्चा की गई और यह संगठन बहुत कम समय में रजिस्ट्री होगा और पूरे भारत के अंदर गुजरात राज्य का पताका लहेरायेगा, मीटिंग में उपस्थित संस्थापक माननीय महंत श्री गोपाल गिरी जी महाराज एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मति, नीरूबेन चौधरी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी हसमुखभाई पंडया और महाकाली मंदिर के प्रमुख माननीय महोदय श्री, जगदेवसिंह तेजसिंहजी जेतावत बापु और संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री धनजीभाई चौधरी (मामा) और महिसागर जिला अध्यक्ष श्री भरतभाई मीडिया प्रभारी मुकेश मालविया एवं महिसागर जिला उपाध्यक्ष जसवंतभाई और अन्य साथी गण इस मीटिंग में उपस्थित रहे सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर चलने के लिए यह सगंठन पूरी निष्ठा से कार्य करेगा, जय श्री राम जय गौ माता, जय मातादी

Leave a Comment