*सहारनपुर*/
सहारनपुर के घंटाघर के पास स्थित नाला पटरी पर एक निर्माणकर्ता ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र पास कराए एवम मानकों की अनदेखी कर,कर डाला आलीशान मार्केट का अवैध निर्माण।सरकार को लाखों की राजस्व की हानि पहुंचाते हुए बेहिसाब दुकानो दुकानों का हुआ अवैध निर्माण।आपको बता दें,कि यदी आप इस मार्केट को देखें तो,सरकार को राजस्व की जबरदस्त तरीके से चपत लगाई गई।आखिरकार यह अवैध बड़ा निर्माण किसके इशारे पर किया गया,इस अवैध निर्माण में किसकी सेटिंग गेटिंग है।इस अवैध निर्माण में मानकों की अनदेखी भी की की गई।फिलहाल इस अवैध निर्माण के बारे में एक शिकायत के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी अवगत करा दिया गया है,कि इस अवैध निर्माण की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर