सहारनपुर
*मदरसों की जांच शुरू, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्रवाई की तैयारी* ——
जनपद में 754 मदरसे हैं। इनमें से करीब 354 मदरसे ऐसे हैं, जो मान्यता प्राप्त नहीं है। कमेटी बनाकर इन मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्राथमिक विद्यालय दाखिला दिलाया जाएगा। इसको लेकर मदरसों को चिह्नित किया जा रहा है।
दरअसल, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग पत्र पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। जिले में 754 मदरसे हैं। इनमें 354 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं। इसको स्वतंत्र मदरसा भी कहा जाता है। यह सरकार से किसी तरह अनुदान नहीं लेते हैं, लेकिन जिला अल्पसंख्यक विभाग से मान्यता भी नहीं ली है। जिले में ऐसे मदरसों को चिह्नित कर यहां पढ़ने वाले बच्चों की सूची तैयार की जा रही है। इन मदरसा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यहां पढ़ने वाले बच्चों को दाखिला सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कराया जाएगा। जिले में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की कमेटी बनाई गई है, जिन्होंने इन मदरसों की जांच शुरू कर दी है। इन मदरसों पर जल्द कार्रवाई भी होगी। इसके साथ ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर