जौनपुर जनपद मड़ियाहूं – ग़मज़दा माहौल में निकला 9 मुहर्रम शबे आशूर का जुलूस,मजलिस के बाद निकाला गया शबे आशूरा का जुलूस ,हज़रत इमाम हुसैन की याद में निकाला गया जुलूस, लगभग हर वार्ड से निकाला गया जुलूस ,लोगों के साथ औरतों और बच्चों ने जुलूस में की शिरकत , मुहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा
आपको बताते चले की महत्त्वाना चौक पर लाठी डंडा का कंपटीशन रखा गया जिसमें लगभग 8टीम ने भाग लिया सबसे प्रथम मिर्दाहा दूसरे नंबर पर पाही बच्ची उस्ताद तीसरे नंबर पर नयापुरा चौथे नंबर पर इस्लामिया अखाड़ा नन्नू उस्ताद पांचवें नंबर पर अमरू उस्ताद गड़ही सदर गंज पांचवें नंबर पर दोनों बराबरी नंबर छठे नंबर पर मर्द मोमीन सभी कमेटी को कुछ ना कुछ तोहफा दिया गया पत्रकार शादाब अंसारी को कोतवाल विनोद कुमार मिश्र ने अपने हाथों से सिल्ड कप दिया जिसमें चीफ गेस्ट कमाल अख्तर फारुकी विनोद कुमार मिश्र कोतवाल रहे
फैसल शाह ताजिया कमेटी के अध्यक्ष का कपिल राईन बोदर सद्दाम राईन इश्तियाक राईन जिलानी राईन फैसल बजाज मेराज टीवीएस डॉक्टर आलम टम्पू सेठ तथा फारूकी परिवार आदि हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश
—–