
खबर सहारनपुर से
थाना फतेहपुर,थाना देवबंद,थाना बड़गांव एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,किया बाईक चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण
3 वाहन चोरो सहित चोरी की बाईक खरीदने वाला भी हुआ गिरफतार,2 चोरी की बाईक बरामद,वाहन चोरों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठग को सबक सीखा,कराई पीड़ित के बैंक खाते में 3000 रूपए की धनराशि वापस
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम की भी चंद ही घंटों मे वहशी दरिंदे पर बड़ी कार्रवाई,4 साल की बच्ची का अपहरण कर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाला गिरफतार,पोक्सो एक्ट भी लगाई,बच्ची सकुशल बरामद
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस की चाकू धारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
अपराध की दुनिया के बादशाहों को एक के बाद एक अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से सबक सिखाने वाले थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार। के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया बाईक चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण।जिसमें 3 शातिर वाहन चोरों सहित 4 को गिरफतार किया गया।2 चोरी की बाईके भी बरामद की गई।पकड़े गए वाहन चोरों का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।आपको बता दें,कि 9 फरवरी को गांव धडकोली थाना गागलहेडी निवासी अनिल कुमार एवम 11 फरवरी को गांव सम्भालकी निवासी आसू ने थाना फतेहपुर में तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात वाहन चोरों पर उनकी बाईके चोरी होने का आरोप लगाया था।जिन मामलों की घटनाओं पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दो टीमों का गठन कर वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।कल रात बडकला चौकी पर चेकिंग कर रही थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने बाईक सवार तीन वाहन चोरों की पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान पकड़ा।जब पुलिस टीम ने इन तीनों वाहन चोरों सागर पुत्र विजय पाल,अंकित पुत्र पप्पू व सचिन पुत्र नरेंद्र तीनों ही निवासी ग्राम चोली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को पकड़ सख्ती के साथ पुछताछ की तो,इन तीनो वाहन चोरों ने पुलिस टीम के सामने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया।इनकी गिरफ्तारी के चंद ही मिनटों में पुलिस टीम ने चोरी की बाईक खरीदने वाले चौथे अभियुक्त अनुज पुत्र पप्पन निवासी गांव चोली शाहबुद्दीनपुर जनपद हरिद्वार को भी जनहित कालेज के पास से दूसरी चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया।आपको यदी इन वाहन चोरों के अपराधिक इतिहास के बारे में बता दें,तो आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।इस वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के अलावा उपनिरीक्षक सोरभ यादव, विजयपाल सिंह,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, रोहित राणा,विनोद कुमार एवम कांस्टेबल अमित तोमर शामिल रहे।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी। के कुशल निर्देशन में उनकी साइबर हेल्प डेस्क टीम उपनिरीक्षक विकास चारण एवम सहायक उपनिरीक्षक व कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी रूपेन्द्र सिंह ने पीड़ित मांगे राम पुत्र नत्थलू सिंह निवासी गांव जखवाला की तहरीर पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए साइबर ठग को एक बड़ा सबक सिखाते हुए पीड़ित मांगे राम की शत प्रतिशत 3000 रूपए की धनराशि उसके बैक खाते में कराई वापस। पीड़ित मांगेराम अपना खोया पैसा वापस पाकर दोनों हाथ जोड़कर इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी। व उनकी कामयाब पुलिस टीम के सामने खड़ा हो गया,और बोला धन्यवाद सहारनपुर पुलिस।इसके अलावा थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे अभियुक्त शुभम पुत्र ओमकार निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा को सिंचाई विभाग की कोठी के पास से गिरफ्तार किया,जिसके द्वारा एक 4 साल की मासूम को बहला फुसलाकर अपने साथ साइकल पर बेठाकर ले गया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, पुलिस टीम ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मासूम को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफतार कर लिया,जिस पर पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।इसके अतिरिक्त थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान भट्टा कालोनी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास से एक चाकू धारी बदमाश अमन पुत्र जगदीश निवासी इन्द्रा कालोनी को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़