बिजली सम्बंधित सूचना
सुचारू विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत विद्युत निर्माण एवं कार्य खण्ड, 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र अम्बाला रोड, सहारनपुर द्वारा नगर निगम (2023-24) योजना के अन्तर्गत 132 के0वी0 उपकेन्द्र पिलखनी, सहारनपुर से निर्गत 33 के०वी० पुल खुमरान की लाईन के सुदृढीकरण (जर्जर तार व क्षतिग्रस्त पोल बदलने) का कार्य एवं 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, जैन बाग, सहारनपुर पर बिजनेस प्लान (2024-25) योजना के अन्तर्गत 08 एम०वी०ए० पॉवर परिवर्तक की क्षमतावृद्धि कर 10 एम०वी०ए० करने का कार्य कराया जाना है.. जिसके मद्देनजर दिनांक 14.2.2025 शुक्रवार को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र पुल खुमरान, सहारनपुर से पोषित 11 के0वी0 बड़तला व चौक फव्वारा पोषकों की समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक एवं 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, जैन बाग, सहारनपुर से पोषित समस्त 11 के0वी0 पोषकों की समय सुबह 10 बजे से सांय 5 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र 11 के0वी0 बड़तला चौक, फ़व्वारा चौक, जैन बाग, वर्धमान, रायवाला, आज़ाद कालोनी, मुन्ना लाल, मदनपुरी, खाता खेड़ी, धोबीघाट, निसार रोड, हलालपुर व 11 के०वी० इण्डस्ट्रीयल पोषक आदि रहेंगे।
अधिशासी अभियंता द्वित्तीय अविनाश कुमार ने जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है, तथा संयम बनाए रखने की अपील की है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़