*सहारनपुर:- आवश्यक सूचना, साइबर अपराध जागरूकता अभियान के सम्बंध में!!*
साइबर अपराध कारित करने वाले जालसाजों द्वारा नई आधुनिक तकनीक अपनाते हुए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, मैसेन्जर, टेलीग्राम आदि पर विज्ञापन पेज दर्शित करते हुए उसमें जालसाज एक फर्जी लिंक बनाकर सहारनपुर के लकडी के सामान बनाने वालों के नाम से सोशल मीडिया उपभोकताओं को भ्रमित करते हुए उनसे लकडी के विभिन्न माल की खरीद फरोख्त करने के नाम पर व्यापारिक बात करते हैं तथा उक्त उपभोक्ताओं को कूटरचना से रचित सहारनपुर निवासित टिम्बर व्यापारियों के आधार कार्ड व अन्य पते सम्बन्धित प्रपत्र उपभोक्ता की पुष्टी हेतु प्रदर्शित करते हैं तथा उन्हे अपना मोबाईली नम्बर कारोबारी बातों के लिए उपलब्ध करा देते हैं व लकडी सामान की डील होने के बाद ऑनलाईन धनराशि प्राप्त कर लेते हैं। इस प्रकार उपभेक्ता को भ्रमित करते हुए धोखथडी से लकडी का सहारनपुरी काम का माल उलब्ध कराने के नाम पर जालसाजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जा रही है।
*बचावः-*
*• इस प्रकार के विज्ञापन पोस्ट का उपयोग उसकी सत्यता की पुष्टी किये बिना न करें।*
*• उपलब्ध कराये गये मोबाईल नम्बर को True Caller, Eyecon आदि Spam Detector ऐप्स पर मोबाईल धारक के नाम की पुष्टी कर लें।*
*• यदि True Caller, Eyecon आदि Spam Detector ऐप्स पर यदि नाम उपभोक्ता Show नहीं हो रहा तो यह सिम जालसाज द्वारा घटना करने के लिए ही खरीदा गया है व घटना करने के बाद नष्ट कर दिया जाता है।*
*• वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज में प्राप्त हुए लिंक का उपयोग बिना पुष्टी किये कदापि न करें।*
*• ऑन लाईन धनराशि स्थानान्तरण करने से पूर्व अन्य भिग्य कारोबारियों से विचार विमर्श कर लिया जाये।*
*CAUTION:-* किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करे, जालसाजो से सावधान रहे एवं किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या WWW.CYBERCRIME.GOV.IN पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।
*अभीमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक नगर, नोडल अधिकारी, साइबर क्राइम, जनपद सहारनपुर।*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़