आज बुढाना विधानसभा के कस्बे शाहपुर मे सुशील उर्फ बिल्लू सैनी पुत्र रिम्मपी सैनी जी व श्यामलाल बच्ची सैनी के प्रिय *भतीजे* का अल्प आयु मे आकस्मिक निधन हो गया है आज उनकी रस्म पगड़ी में गणमान्य लोग पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, राजबीर सैनी पूर्व प्रधान शिकारपुर, वरिष्ठ पत्रकार नन्दकिशोर सैनी उमेश मित्तल जी पूर्व सभासद , मनोज सैनी सभासद, सोनू सैनी सभासद, बाबू चतरसैन सैनी जी,महीपाल सैनी, विनोद सैनी जी प्रधान व पूर्व प्रधान आदि परिवार व छेत्र के लोग ………..शामिल होकर परिवार से शोक संवेदनाएं व्यक्त की। भगवान इस परिवार को संकट की घडी मे दुख सहन करने की शक्ति दे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़