*डॉ. प्रवीण कुमार बनाये गए सहारनपुर के नये सी एम ओ*
*वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता के पद पर जिला चिकित्सालय में अभी तक नियुक्त थे डा प्रवीण कुमार*
*सहारनपुर* मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव माँगलिक का शामली स्थानांतरित होने के बाद सहारनपुर के नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के रूप मे डॉ. प्रवीण कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
डॉ. प्रवीण कुमार सहारनपुर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता के रूप मे तैनात थे ।
डॉ. प्रवीण कुमार जनपद की नागल पी एच सी पर एक लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके है । नागल कार्यकाल मे उनकी दी गई चिकित्सा सेवा को आज भी जनता करती है याद।
अपनी मृदुभाषी और कर्तव्य के प्रति जाने जाते है डा प्रवीण कुमार।
सी एम ओ बनने पर क्षेत्र की जनता में हर्ष और दी मुबारकबाद। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर