*👉न्यायालय समाचार,,,,*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में पेरोकार एवम हेड कांस्टेबल लक्षेन्द्र कुमार की रही जबरदस्त पेरवी*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है धड़ाधड़ सजा*
*➡️एक मर्डर कांड में दो अभियुक्तों को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा 2 लाख 50 हजार रुपए का अर्थदंड*
*➡️अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी दीपक सैनी एवम विवेचक क्षेत्राधिकारी दीपक चर्तुवेदी का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा,पेरोकारो की चल रही है जबरदस्त पेरवी।सन 2018 मे धोबीवाला निवासी बिलाल की हुई हत्या के एक मामले मे माननीय न्यायालय से अभियुक्त नईम एवम अनीश को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा दोनों पर ही लगा 2 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना।आपको बता दें,कि सन 2018 में अभियुक्त नईम पुत्र गयासुद्दीन व अनीश पुत्र गयासुद्दीन दोनों ही भाई निवासी मौहल्ला हाकमशाह कालोनी थाना कुतुबशेर द्वारा धोबी वाला निवासी बिलाल की पेट में चाकुओं से गौदकर हत्या कर दी गई थी।जिस मामले मे पुलिस ने अभियुक्त नईम व अनीश के विरुद्ध दिनांक 22-6-2018 को आईपीसी की धारा 302/323/325/504/506 एवम 34 के तहत थाना कुतुबशेर मे एक मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था।लगभग 6 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-3 द्वारा अभियुक्त नईम एवम अनीश को कल देर शाम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 2 लाख 50 हजार रूपए का अर्थदंड।अभियुक्तो को सजा दिलाने में जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन में पेरोकार व हेड कांस्टेबल लक्षेन्द्र कुमार की भी जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी दीपक सैनी,विवेचक एवम क्षेत्राधिकारी दीपक चर्तुवेदी का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।जबकि इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की पेरवी भी जबरदस्त तरीके से चली।
*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर