21 जुलाई से लागू होगा रूट डायवर्जन

रोड डायवर्शन सूचना

सहारनपुर

 

21 जुलाई से लागू होगा रूट डायवर्जन—-

 

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 21 जुलाई से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। चार अगस्त तक दो चरणों में रूट डायवर्जन रहेगा। पहला चरण 21 से 29 जुलाई और , दूसरा चरण 29 जुलाई से चार अगस्त तक होगा। रूट डायवर्जन के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 

रूट डायवर्जन का पहला चरण:-

सभी भारी एवं मध्यम वाहनों को बाईपास से संचालित होकर चुन्हेटी कट से प्रवेश करते हुए हसनपुर चौक, दीवानी तिराहा, विश्वकर्मा चौक, आंबेडकर चौक, लिंक रोड होते हुए भेजा जाएगा। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले वाहन आंबेडकर चौक, लिंक रोड, भारत माता चौक होते हुए माहीपुरा चौक से निकलेंगे। जबकि सभी हल्के वाहनों को 22 जुलाई से 29 जुलाई तक मुख्य कांवड़ मार्ग के एक तरफ कांवड़िए एवं दूसरी ओर से हल्के वाहन जैसे बाइक, स्कूटी, ऑटो, ई-रिक्शा का आवागमन होगा। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment