प्राचीन कांवरिया संघ मड़ियाहूं महा जलाभिषेक यात्रा
आपको बताते चले की दिनांक 20 जुलाई 2024 शनिवार प्रात 9:00 बजे से स्थान पक्का तालाब श्री रामेश्वर महादेव मंदिर मड़ियाहूं से विंध्याचल के लिए प्रस्थान होगा।
एवं सुबह 10:00 बजे से भंडारा प्रारंभ स्थान मिर्जापुर चिल्हे पेट्रोल पंप के बगल दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार शाम 7:00 बजे से भक्ति संध्या रात्रि जागरण व भंडारा स्थान डाक बंगला शिवाजी नगर मड़ियाहूं दिनांक 22 जुलाई 2024 सोमवार प्रातः 5:00 बजे से महा जलाभिषेक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर गोला बाजार मड़ियाहूं व श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पक्का तालाब पर मड़ियाहूं नोट महिलाओं एवं बच्चों के लिए अलग से बस की सुविधा निवेदक हम सभी पदाधिकारी गण आप सभी नगर वासियों व क्षेत्र वासियों एवं भक्तजनों का हार्दिक सादर चरण स्पर्श करते हैं।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश