
शायर अफजल मंगलोरी फीस 50 हजार दस् की टोपी नही ली नाथ शरीफ पढ़ते हुए रुमाल सर पे ढका पार्षद फजलुर्रहमान पत्रकार अबुबकर पार्षद टिंकू अरोड़ा पार्षद नदीम अंसारी की मेहनत रंग लाई ज़बरदस्त शायरों की आमद बेहतरीन शायरी पढ़ी जा रही है शायर ताहिर फ़राज़ भीड़ के बीच से स्टेज तक पहुचे पब्लिक सलाम करती रही उन्होंने मुह भी नही उठाया जनता ने महसूस किया मदरसे के तालिब इल्म पहुचे शायरी सुनने बिलाल सहारंनपुर ने उम्दा शायरी पढ़ी उन्होंने सहारनपुर का नाम रोशन किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़