जिपं सीईओ ने शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम सारंगपुर में ली सरपंच-सचिव की बैठक

विनोद पाठक पत्रिका संवाददाता

पन्ना जिले के अंतर्गत पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से विकासखंड पवई के 15 पंचायत एवं विकासखंड शाहनगर के 46 पंचायत में गत डेढ़ वर्ष से पेयजल वितरण का कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न पंचायत के समस्त ग्रामों में हर घर जल पहुंचाया जा रहा है। यह शासन की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्रामों में नल जल योजना का ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से संचालन संधारण किया जाना है।

वर्तमान में प्रायः यह देखने में आता है कि विभिन्न ग्रामों में शासकीय संपत्ति के तोड़फोड़ एवं दिए गए घरेलू नल कनेक्शन में क्षति पहुंचाने की शिकायतें प्राप्त होती हैं तथा कई मजरे टोलों में पानी न पहुंच पाना, उचित दाब से न पहुंच पाने इत्यादि की शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसी तारतम्य में आज विकासखंड शाहनगर के ग्राम सारंगपुर में पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना के जल शोधन संयंत्र प्रांगण में संबंधित सरपंच सचिव की बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय की अध्यक्षता में किया गया। सभी ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिवों को जल शोधन संयंत्र का भ्रमण कराया गया। इसके माध्यम से उनके ग्राम में पहुंचने वाले पेयजल के शुद्धीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम में हुए नल कनेक्शन के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित राजपत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही जल कर समय पर जमा करने एवं समिति की शक्तियों तथा समिति को प्रदत्त समस्त वित्तीय अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। महाप्रबंधक जल निगम शिवम सिन्हा द्वारा जल जीवन मिशन की संकल्पना, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के क्रियाकलापों के बारे में चर्चा की गई। जल निगम द्वारा संचालित मोखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के सफल एवं सुगम संचालन के लिए प्राप्त राष्ट्रपति पुरस्कार संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया गया। उमेश पटेल द्वारा स्वयं के किए गए कार्यों और संचालन में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं तथा उसके निराकरण के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्राम पंचायत सरपंचों से ग्राम में नल जल योजना की समस्याओं तथा शेष बचे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई तथा जिन ग्रामों में निरंतर पेयजल प्राप्त हो रहा है, उन्हें पंचायत दर्पण पोर्टल में जल कर की राशि जमा करने को प्रोत्साहित किया। ग्रामवासियों द्वारा किये जा रहे टूटफूट के लिए होने वाले कानूनी कार्यवाही के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए महाप्रबंधक जल निगम को निर्देशित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सीईओ जनपद पवई एवं शाहनगर को निरंतर निगरानी के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम में नलजल योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधितों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जल शोधन संयंत्र के प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सभी उपस्थित अधिकारियों तथा सरपंच द्वारा कुल 40 पौधे लगाए गए।

Leave a Comment