
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के प्रसिद्ध छाबेलवा वन में आदर्श युवा संगठन की बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गौतम कुमार मेहता ने की जबकि संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने किया ।बैठक में
मुख्य रूप से मुखिया मोदी मेहता,मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता,कुरहा मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार मेहता,पंसस धीरू रजक, पंसस मनोहर कुशवाहा, पंसस प्रतिनिधि छोटन मेहता,उप मुखिया सुनील तलवार,समाज सेवी संतोष मेहता,सिट्टू सिंह राजपुत,कुलदीप कुमार,बिक्की गिरी,शिव मेहता,कमल कुमार दास ,पप्पु कुमार दास ,केदार मेहता, राजेश कपरदार,गजेंद्र प्रजापति ,विकास कुमार,सुरेंद्र कुमार, शुभम कुमार समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया गया। साथ ही झारखंड में उभरता पार्टी जेबीकेएसएस में शामिल होने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा कि समय के अनुकूल चलना जरूरी है तभी हम सफलता पा सकते हैं। गौतम कुमार ने कहा कि पिछले 15 सालों में राजनीति के क्षेत्र में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आंदोलन के माध्यम से पुरे राज्य में जुझारू आंदोलनकारी के नाम से जाने जाते हैं। क्षेत्र के जनता को आंदोलन में जो सहयोग किया है वह भुला नहीं जा सकता है ।आंदोलन के माध्यम से नगमा स्थित टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को निशुल्क आवागमन,सहिया साथीयों को हक अधिकार दिलाना, आंगनबाड़ी के सेविका सहायिकाओं को सम्मानजनक मानदेय दिलाना, पारा शिक्षकों को मानदेय में वृद्धि कराना, होमगार्ड जवानों को अभिलंब नियुक्त करना जैसे कई आंदोलन में सफलता हासिल किये है।
कार्यकर्ताओं की राय उनके विचार मेरे लिए सर्वमान्य होगा। यह भी कहा कि जेबीकेएसएस की पूरे राज्य में लहर है। जनता का सेवक हूं ,जनता जीस ओर ढलने कहेंगे मैं हमेशा तैयार हूं। बहुत जल्द सैकड़ों कार्य करता हूं के साथ जयराम की हाथों को मजबूत करेंगे।