
खबर सहारनपुर से
आधी रोटी कम खाये लेकिन बच्चो को पढ़ाये मंसूर बदर पार्षद
प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान की नई प्रबन्ध समिति की अध्यक्षता करते हुए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने अभिभावकों से आह्वान किया कि चाहे आधा पेट खाना खाना पर अपने बच्चों को जरूर शिक्षित बनाना,प्राथमिक पाठशाला की लाइब्रेरी का भी किया उदघाटन.
बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशो के अनुक्रम में प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान में नई प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ जिसकी अध्यक्षता पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के की सर्वसम्मति से अभिभावकों से नई प्रबंध समिति का चयन किया गया इस मौके पर पार्षद मंसूर बदर ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों खासकर बच्चियों को जरूर स्कूल भेजे आपको ड्रेस/किताबें सरकार निशुल्क उपलब्ध करवा रही हैं और आंगन वाडी कार्यकर्तियों के माध्यम से पुष्टाहार भी समय पर वितरित किया जा रहा हैं आप अब लोग आधा पेट भोजन कर लेना पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना पार्षद मंसूर बदर ने स्कूल की लाइब्रेरी का भी उदघाटन किया और शानदार लाइब्रेरी को देख कर प्रधानाध्यापिका नय्यर बदर और उनके स्टाफ को साधुवाद किया आईटीसी की संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सोनम मैडम ने भी अभिभावकों को शिक्षा के महत्व की जानकारियां दी और आईटीसी और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया स्कूल की प्रिंसिपल नय्यर बदर ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उनसे अपील की कि अपने बच्चों को समय पर और ड्रेस में स्कूल भेजे, बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाया भी गया इस मौके पर शिक्षा मित्र आरिफ,मु सर त मैडम, कौसर ज़मीर सहित शबाना, जेबा परवीन,शगुफ्ता,रूबी,शाइस्ता, निगहत,शबीना,अलमास नरगिस,नगमा सहित बहुत से अभिभावक मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़