
आज दिनांक 05.02.2025 को श्रीमान् मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों का फील्ड विजिट किय। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
1. ग्राम बहादुरपुर भ्रमण:
– पीएम आवास योजना सर्वे एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों से चर्चा।
– कच्चे आवासों का निरीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश।
– निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का कार्य निरीक्षण।
– आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का भ्रमण एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा।
– *उपस्थित अधिकारीगण:* CEO JP मुरार, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी जय सिंह नरवरिया, संबंधित सरपंच, सचिव, GRS, एवं सब इंजीनियर।
2. ग्राम गुठीना एवं चक गुठीना भ्रमण:
– पीएम आवास योजना सर्वे के तहत निरीक्षण एवं प्रगति की समीक्षा।
– पंचायत से संबंधित अन्य विषयों, जैसे नल-जल योजना आदि पर विस्तार से चर्चा।
– कच्चे आवासों की स्थिति का जायजा एवं आवश्यक निर्देश।
– *उपस्थित अधिकारीगण:* CEO JP मुरार, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी जय सिंह नरवरिया, संबंधित सचिव, GRS, एवं सब इंजीनियर।
इस भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर साझा कीं, जिनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महोदय ने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रभावशीलता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ब्यूरो चीफ गजेंद्र सिंह यादव