सेल्फी लेने के चक्कर में जलप्रपात में गिरी महिला, पति ने बताया कैसे हुई घटना रीवा जिले का खूबसूरत पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात मौत का कुआं बनता जा रहा है यहां आए दिन कोई न कोई मौत हो रही है बीते दिन प्रयागराज उत्तर प्रदेश से एमपी के क्योटी जलप्रपात में पति-पत्नी आए थे जहां क्योटी जलप्रपात में दुर्घटना के शिकार हो गए घटना बीते दिन दोपहर लगभग 2:00 बजे की बताई गई है वीडियो ग्राफी के दौरान महिला जलप्रपात में गिर गई बताया गया है कि वर्तिका पटेल उम्र 27 वर्ष और उनके पति सौरभ पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र कर्नलगंज उत्तर प्रदेश से क्योटी जलप्रपात में घूमने आए हुए थे जलप्रपात के ऊपर फोटोग्राफी करते समय यह दुर्घटना हुई है जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई देखा जाए तो क्योटी जलप्रपात में जलप्रपात में आए दिन इसी तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं महिला के जलप्रपात में गिरने की सूचना स्थानीय लालगांव पुलिस को दी गई थी जहां मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी आर बी सिंह और उनकी टीम ने मनगवां एसडीओपी और गढ़ थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल एएसडीआर ईएफ टीम भेजी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन कर महिला का शव बरामद किया गया।
ऐसे हुई घटना।.
मृतक महिला के पति सौरभ पटेल ने घटना के बारे में बताया कि बताया कि हम पति-पत्नी प्रयागराज से क्योटी जलप्रपात घूमने आए थे यहां पर खाना खाए इसके बाद पत्नी ने बीडीओ बनाने को कहा उसने पहले मेरा वीडियो बनाया और फिर बाद में मैं उसकी वीडियो बनाने लगा वह कभी छाता लेकर वीडियो बनवा रही थी और कभी दुपट्टा तोड़कर और हटाकर इसी दौरान मेरी नजर पड़ी की जलप्रपात के बिल्कुल किनारे है तो मैंने उसे आवाज दिया कि पीछे नहीं जाना तभी वह जलप्रपात में गिर गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस।
क्योटी जलप्रपात में महिला के गिरने की सूचना लाल गांव पुलिस चौकी को लोगों ने दी चौकी प्रभारी आर बी सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और एसडीओपी मनगवां तथा थाना प्रभारी गढ़ को घटना की जानकारी दी वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल एनडीआरफ टीम को सूचित कर घटनास्थल के लिए रवाना किया घटना दोपहर लगभग 2:00 बजे हुई थी एसडीआर उएफ टीम आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और लगभग 1 घंटे कड़ी मशक्कत कर मृतक महिला के शव को बरामद कर लिया गया पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है घटना की जांच विवेचना की जा रही है।
दुर्घटना रोकने नहीं है इंतजाम।
क्योटी जलप्रपात रीवा जिले का खूबसूरत पर्यटक स्थल है यहां मध्यप्रदेश ही नहीं दूसरे प्रदेशों से भी लोग घूमने आते हैं और प्रतिवर्ष इसी तरह से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं जलप्रपात में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन स्तर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं जबकि जलप्रपात में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सुरक्षा के इंतजाम करना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए इन घटनाओं को मध्य प्रदेश ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए और जलप्रपात के चारों ओर तरवाड़ी या बाउंड्री निर्माण कर सुरक्षा की इंतजाम किए जाने चाहिए लेकिन अब तक सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए और आए दिन लोग दुर्घटना की शिकार हो रहे हैं।।
*ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र शर्मा रीवा।*