
रिपोर्टर कपिल मिश्रा
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉक्टर मोहन यादव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अपने क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश को नजदीकी संचालित गौशालाओं में व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
लेकिन यहां शाहनगर जनपद क्षेत्र में सड़कों पर आज भी निराश्रित मवेशियों के झुंड देखने को मिल रहे हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश को दरकिनार करती ग्राम पंचायत मलघन के विडियोज शेयर करते हुए ग्रामीणों ने बताया है कि मोहन्द्रा तिराहा पर मवेशी बैठते हैं।जिससे रात के समय रास्ता चलते दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां ग्राम पंचायत द्वारा इसके लिए कोई ठोस कदम न उठाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश को दरकिनार किया जा रहा है।