लोकेशन घंसौर रिपोर्टर सफीक खान
*झुरकी जल प्रदाय योजना से से वंचित ग्रामीण, समय पर नहीं मिल पा रहा पानी ग्रामीणों की गुहार*
ग्राम पंचायत झिंझरई रई के अंतर्गत बना झुरकी जलप्रदाय योजना का प्लांट बन रहा समस्या का कारण। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाना सरकार की नियति है। परंतु निचला स्तर सरकार के इस मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि महीना महीना हमारे घर में पानी नहीं आ रहा,जल संकट बना हुआ है। कभी दो-चार दिन तक तो कभी हफ्तों हफ्तों तक पानी नहीं मिल पाता। मेंटनेंस भी नहीं किया जाता जिसमे कहीं-कहीं बाल्ब खराब हो जाते हैं तो कहीं-कहीं पाइपों की समस्या। कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि साल साल भर तक हो गया है परंतु अभी तक पानी की टंकियां की सफाई तक नहीं की गई। जिससे दूषित पानी हो रहा है जो की बीमारियों का कारण भी बन सकता है। जबकि सरकार द्वारा स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाता है मगर कार्यरत कर्मचारी अच्छी तरह से ध्यान नहीं दे पा रहे। इसके साथ-साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों की वेतन भी चार-चार पांच-पांच महीना से नहीं दिया जा रहा। क्या इस पर अधिकारी देंगे ध्यान
इंडियन टी वी न्यूज चैनल संवाददाता सफीक खान लखनादौन विधानसभा क्षेत्र से