मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान सलीम अहमद को किया सम्मानित

*#सहारनपुर ख़बर…..*

 

*मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधान सलीम अहमद को किया सम्मानित, कंकरीट की ओर दौड़ती दुनिया के लिए मिसाल है प्रधान सलीम…*

 

*#ग्राम पंचायत को बना दिया हरा भरा, खेतों में भी सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का मिला सम्मान…*

 

*#ज़िलें से चयनीत 10 किसान सम्मानित, सबसे ज्यादा पेड़ लगाने का मिला इनाम..*

 

*#सहारनपुर:-* एक और जहां देश में हरियाली को काटकर कंकरीट के जंगलों का निर्माण हो रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में कुछ पर्यावरण प्रेमियों ने कुदरत को नई सांसें दी हैं, ब्लाक पुवारका क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिम्भालका जुनारदार के ग्राम प्रधान सलीम अहमद एक किसान है, उन्होंने गांव में जगह जगह पेड़ तैयार कर प्रकृति की गोद हरियाली से भर दी है, ग्राम प्रधान सलीम ने खेतों में भी सबसे ज्यादा पेड़ लगाकर हरा-भरा जंगल बना कर इतिहास रच दिया है, जल-जंगल-जमीन के प्रति इनकी लग्न की खूब प्रशंसा हो रही है, उन्होंने लोगों से पौधारोपण की अपील की है, ताकि जंगल बनें और धरती सुरक्षित और सुंदर हो, उनके द्वारा किये गए योगदान को लेकर लखनऊ मे वृक्षारोपण और वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सहारनपुर जिले से चयनित 10 किसानों में किसान सलीम अहमद (ग्राम प्रधान) को चेक देकर सम्मानित किया गया, ग्राम प्रधान सलीम अहमद ने कहा प्रकृति और धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं, सभी लोगों को अपने घर आस पास व खेतों में सबसे ज्यादा पेड़ लगाने चाहियें जिससे मानव जाति खुले में सांसें ले सकें, उन्होंने वृक्षारोपण महाभियान में सहभागी सभी सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और शासन-प्रशासन को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन किया!! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment