पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बगलेस डे का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ जिला सोलन सुन्दरलाल,

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बगलेस डे का आयोजन किया गया । इस एकदिवसीय अवसर पर मिट्टी के बर्तन बनाए जाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव के साथ मिट्टी के बर्तन बनाने की कला सीखने का सफल प्रयास किया गया।

विद्यालय की प्राचार्या आशा चौधरी के निर्देशन में आयोजित उक्त कार्यशाला के दौरान कुशल एवं अनुभवी कुंभकार, रमेश कुमार द्वारा मिट्टी के बर्तन और अन्य आकृतियां बनाने की विधि को प्रत्यक्ष रूप से विद्यार्थियों को सरल भाषा में गया बताया।इस एकदिवसीय का कार्यशाला के दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने मिट्टी के दीपक एवं अन्य बस्तुओं को साकार स्वरूप देने का प्रयास किया। विद्यार्थियों में मिट्टी की कला को सीखने का उत्साह देखा गया। प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को लोकल फॉर वोकल के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के घर में प्रयोग होने वाले मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस एकदिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने में सुनिल कुमार भाटीवाल, सावित्री नेगी, सुषमा, उपासना सागर एवम् अन्य अध्यापकों ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Comment