प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश……….मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने होम क्वारंटाईन मरीजों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने होम क्वारंटाईन व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में रोजाना रिपोर्ट लेने को कहा। होम क्वारंटाईन व्यक्ति को शासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करना होगा। इसके लिए होम क्वारंटाईन व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए कर्मचारियो को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को संदेश दें। हमेशा मास्क पहनें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को सैनेट्राईज करें। लोगों को समझाईस दें कि घर में रहें, सुरक्षित रहें, बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलें। …
मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने सर्दी, खांसी और बुखार से पीडित व्यक्तियों का तत्काल उपचार के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों के संदेशों का सोशल मीडिया में प्रचार करें। जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य का नियमित रूप से परीक्षण करें और उन पर निगरानी भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ सीमा से लगे मार्गों के आवागमन पर कडी निगरानी रखी जाए। गांव-गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। सर्दी, खांसी और बुखार वाले मरीजों की पहचान करने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क करें और उनका उपचार करें। मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि सभी व्यक्ति को-वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
